रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम जिला पंचायत के नवागत सीईओ अमन वैष्णव ने शुक्रवार शाम पदभार ग्रहण कर लिया। रतलाम से स्थानांतरित सीईओ जमुना भिड़े ने चार्ज सौपते स्वागत किया। कार्यालय के बारे में जानकारी दी।
जिला पंचायत के अधिकारियों ने भी स्वागत किया। स्टाफ से पहली मुलाकात में ही नवागत सीईओ ने साफ स्पष्ट कर दिया कि उन्हें स्पीड में काम करना पसंद है। सभी समय से काम करे। वंदेमातरम् न्यूज से चर्चा करते हुए सीईओ अमन वैष्णव ने कहा कि जिले में शासन की योजनाओं का लाभ सभी को मिले इस पर फोकस रहेगा। फील्ड विजिट कर विकास कार्यो की योजनाओं को प्राथमिकता से कराया जाएगा। सीईओ वैष्णव मूलतः झांसी उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। 12 तक कि पढ़ाई झांसी में रहते हुई की। इसके बाद दिल्ली में हिन्दू कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी से राजनीतिक विज्ञान की पढ़ाई की। पढ़ाई के साथ ही यूपीएससी की तैयारी की और पहले ही अटेम्ड में क्लियर कर लिया।
2018 बैच के है अधिकारी
नवागत सीईओ वैष्णव 2018 बैच के आईएसएस (IAS) अधिकारी होकर इनकी उम्र 28 साल है। रतलाम में उनकी चौथी पोस्टिंग है। सबसे पहली पोस्टिंग धार जिले में प्रोबेशनरी के रूप में रही। इसके बाद राजगढ़ जिले के नरसिंगगढ़ अनुभाग में एडीएम रहे। इसके बाद झाबुआ जिला पंचायत सीईओ के बाद अब रतलाम जिला पंचायत सीईओ ले रूप में पदस्थ हुए है। बता दे कि राज्य शासन ने गुरुवार शाम को प्रशासनिक अधिकारियों के ट्रांसफर किये थे। ट्रांसफर आर्डर के 24 घण्टे में ही नवागत सीईओ ने रतलाम आकर पदभार ग्रहण कर लिया। पूर्व सीईओ जमुना भिड़े का इंदौर संभाग अपर आयुक्त के पद पर ट्रांसफर हुआ है। स्टाफ से मुलाकात कर सीईओ ने कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी से भी मुलाकात की।