रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
गणतंत्र दिवस समारोह में आए रतलाम के जिला प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया को भाजपा पदाधिकारियों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। सर्किट हाऊस पर जिला प्रभारी मंत्री भदौरिया के सामने भाजपा मंडल अध्यक्षों सहित पदाधिकारियों ने प्रशासन की मनमानी पर चुनाव में देख लेने के अलावा जमीनीस्तर पर काम नहीं करने की चेतावनी तक दे डाली। स्थति को भांपते हुए जिला प्रभारी मंत्री सभी को बरामदे से सीधे कक्ष नंबर-1 में लेकर पहुंचे और सभी को बैठाकर बंद दरवाजे में शिकवा-शिकायत सुनी।
मालूम हो कि जिले में गुंडातत्वों के खिलाफ जारी कार्रवाई को लेकर विरोध होने लगा है। दीनदयालनगर में गुंडातत्व के खिलाफ भी कार्रवाई के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णकुमार सोनी ने आपत्ति ली थी। बुधवार को जिला प्रभारी मंत्री भदौरिया के सामने भी इसकी भड़ास देखने को मिली। कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी महोत्सव में बूथ मजबूत करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे बूथ विस्तार मुहिम को रोकने की धमकी भी दी गई। सूत्रों के अनुसार प्रशासन द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं के वैध कार्यों पर भी सुनवाई नहीं करने के फलस्वरूप यह नाराजगी देखने को मिली। मंडल अध्यक्षों ने एसपी गौरव तिवारी के कार्यकाल पूरा होने के बाद भी तबादला नहीं होने पर जिला प्रभारी मंत्री भदौरिया को यहाँ तक कहा की क्या एसपी 5 या 10 साल जिले में पदस्थ रहने का ठेका लेकर आए हैं। इसके अलावा कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम भी पक्ष-पात तरीके से अधिकारों का दुरूपयोग कर सुनवाई कर रहे। मंड़ल अध्यक्षों ने प्रभारी मंत्री भदौरिया के समक्ष आगामी चुनावों में विपरीत परिणाम की चेतवानी के साथ कई गंभीर मुद्दों पर प्रशासन के अधिकारियों की लापरवाही को भी उजागर किया।