– व्यापारियों के पहले जोड़े हाथ फिर सख्ती दिखाकर नाले-नालियों के ऊपर से हटवाया अतिक्रमण
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। नगर की बदहाल हो चुकी यातायात व्यवस्था को सुधारने की कमान परिषद अध्यक्ष ने अपने हाथों में संभाली है। बुधवार को परिषद अध्यक्ष अमले के साथ सैलाना के व्यस्त मार्गोें पर उतरे। सबसे पहले परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला (लक्की) ने व्यापारियों के हाथ जोड़े और उसके बाद अमले के साथ सख्ती से नाले-नालियां के ऊपर से काउंटर और अतिक्रमण हटवाना शुरू किया।
प्रमुख मार्गों में लगातार जाम की शिकायतों के चलते बुधवार से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सैलाना नगर परिषद ने शुरू कर दी है। बुधवार सुबह नगर परिषद के अमले के साथ सडक़ पर उतरे अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला (लक्की) ने बस स्टैंड सहित मुख्य मार्ग गणेश मंदिर क्षेत्र, पैलेस चौराहा सहित अन्य मार्गों का पैदल निरीक्षण किया। इसके बाद व्यापारियों से निवेदन किया कि वह सडक़ से अपना सामान हटा लें। कुछ व्यापारियों के हाथ जोडक़र मोहलत भी दी। करीब दो घंटे की मोहलत के बाद वापस परिषद अध्यक्ष शुक्ला अमले के साथ सडक़ों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए सामने आए। सबसे पहले बस स्टैंड क्षेत्र की दुकानों के बाहर से अस्थाई अतिक्रमण को सख्ती से हटाया गया। इसके बाद प्रमुख मार्गों पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान परिषद के अमले ने अध्यक्ष शुक्ला के निर्देश पर नाले और नाली के बाहर रखी लोहे की जालियां और सामान जब्त कर ट्रॉली में भरकर परिषद कार्यालय भिजवाया। बता दें कि सैलाना नगर की यातायात व्यवस्था काफी समय से अतिक्रमण की भेंट चढ़ी हुई है। शांति समिति की दर्जनों बैठकों में इस विषय पर कई बार प्रशासन व आमजन के बीच चर्चा भी हुई। इसके अलावा सैलाना एसडीएम मनीष कुमार जैन ने पुलिस और परिषद को निर्देशित भी किया। लेकिन इसके बाद भी अव्यवस्थाओं में कोई सुधार नजर नहीं आया। मुख्य नगर परिषद अधिकारी मनोज शर्मा ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण हटाने की मुहिम लगातार जारी रहेगी। सप्ताह भर के भीतर यातायात सुगम हो जाएगा।