रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
नयागांव क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी और होटल संचालक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों का औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने रविवार को जुलूस निकाला। गिरफ्तार बदमाशों को लेकर पुलिस घटनास्थल पर तस्दिक के लिए नयागांव क्षेत्र और जवाहरनगर क्षेत्र स्थित घरों से चाकू सहित बाइक बरामदी के लिए पैदल-पैदल गई। बदमाशों को लेकर पुलिस जिन-जिन रास्तों से गुजरी, इस दौरान राहगीरों ने वाहन रोक माजरा समझने की कोशिश भी की। राहगीरों के वीडियो बनाने के दौरान गिरफ्तार दोनों आरोपी सिर छिपाते नजर आए। पुलिस को जानलेवा हमला करने वाले तीसरे आरोपी की तलाश है।
नयागांव निवासी रोहित चंद्रावत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शुक्रवार रात करीब 9.30 बजे वह ताऊजी का बेटा ट्रांसपोर्ट व्यवसायी वीरेंद्रसिंह चंद्रावत और अन्य साथियों के साथ घर के बाहर खड़े होकर बात कर रहा था। इस दौरान अलकापुरी तरफ से बाइक सवार जवाहरनगर निवासी आरोपी अविनाश धवन, रोहित राजपूत और मोरिश डेनियल पहुंचे। बाइक से उतरते ही तीनों आरोपी गालियां देने लगे। गालियां देने से मना किया तो आरोपी रोहित ने हाथापाई शुरू की और अविनाश ने चाकू से हमला शुरू कर दिया। इस दौरान रोहित के कूल्हे पर चाकू लगा। रोहित का भाई वीरेंद्र जब बचाने के लिए आगे आया तो अविनाश ने उसके पेट में चाकू मार दिया, जिससे वह जमीन में गिर गया। रोहित के शोर मचाने पर उसके पिता राजेंद्रसिंह और दोस्त हर्षित भागकर आए, तब तक तीनों बदमाश बाइक लेकर फरार हो गए थे। दोनों घायलों को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से वीरेंद्र की हालत गंभीर होने पर इंदौर रेफर किया।
फरार आरोपी की तलाश
जानलेवा हमले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को घटनास्थल पर तस्दिक और उनके घरों से चाकू सहित बाइक बरामदी के लिए लेकर गए थे। चाकू और बाइक आरोपियों के घर से बरामद कर ली गई है। वारदात में शामिल तीसरे आरोपी मोरिश डेनियल की तलाश है। – राजेंद्र वर्मा, टीआई-औद्योगिक क्षेत्र थाना, रतलाम