रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
पुलिस चयन परीक्षा की तैयारी कर रही 55 बालिकाओं को कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इन बेटियों ने कोरोना के दूसरे चरण में चिलचिलाती धूप में खड़े रहकर शहर में अलग-अलग स्थानों पर अपनी सेवा दी थी।
सम्मान कार्यक्रम द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायन्स क्लब की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रश्मि गुप्ता के आथित्य में हुआ। इस दौरान क्लब की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन एहतेशाम अंसारी के प्रथम परिपत्र का विमोचन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रश्मि गुप्ता एवं टीम द्वारा किया गया।
डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन अंसारी ने बताया कि पुलिस चयन परीक्षा की तैयारी कर रही बालिकाओं ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान पुलिस विभाग के साथ चिलचिलाती धूप में अपनी जान की परवाह किए बिना लॉक डाउन के दौरान व्यवस्था बनाने में कोरोना प्रोटोकॉल के प्रति जागरूक करने में सहयोग देकर जनमानस की भरपूर सेवा की है। इन्ही की सेवा को देखते हुए सम्मान किया गया।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रश्मि गुप्ता ने बेटियों के सेवा कार्य की सराहना करते कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में शिशु लिंगानुपात में तेजी से गिरावट आ रही है। बेटियों को शिक्षित आत्मनिर्भर एवं समाज में स्थापित करने हेतु मेरी बेटी मेरा अभिमान को बढ़ावा देना होगा ताकि बेटियां समाज में अपनी पहचान बना कर परिवार और देश का नाम रोशन कर सके। कार्यक्रम में रवि बोथरा डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन डिस्ट्रिक्ट एप, झोन चेयर पर्सन शरद मूणत, एसएच मंसूरी, सुलोचना शर्मा का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के साथ आई टीम में प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर साधना सोडाणी, द्वितीय वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर यश शर्मा, पास्ट मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन बलवीर सिंह साहनी, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डॉक्टर जवाहर बिहानी, प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय गुप्ता, रीजन चेयरपर्सन बीके माहेश्वरी, सुलोचना शर्मा डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, यास्मिन शेरानी डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन पर्यावरण, वीना छाजेड़ डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन न्यू वॉइस, लायंस क्लब रतलाम समर्पण की अध्यक्ष मोबिना गोरी, सचिव अनीता झालिवाल, कोषाध्यक्ष वर्षा सारस्वत उपस्थित रही।