बारिश की लंबी खेंच से हर कोई परेशान, खेतों में फसले सूखने कगार पर, बारिश के लिए टोटका
रतलाम, वंदेमातरम्।
बारिश की लंबी खेंच से फसले सूखने की कगार पर है। अच्छी बारिश की कामना को लेकर ग्रामीण अंचलों में कई तरह के जतन किये जा रहे है। रतलाम के गांव पलसोड़ा में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। ग्रामीणों ने गांव के सरपंच को गधे पर उल्टा बैठाकर ढोल नगाडों के साथ गांव में जुलूस निकाला। साथ मे डेडक माता बनाकर (मिट्टी की मूर्ति) पूजा कर भगवान भोलेनाथ से अच्छी बारिश की कामना की।
ग्रामीणों ने गांव पलसोड़ा के सरपंच लक्ष्मण मईडा को गधे पर उल्टा बैठाकर ढोल नगाड़ों के साथ पूरे गांव में नगर भ्रमण करवाया। सरपंच के अलावा ग्रामीण भी एक एक कर गधे पर उल्टे बैठे।
गांव के वरिष्ठ मोतीलाल राठौड़ ने बताया कि मान्यताओं के अनुसार गांव के मुखिया को गधे पर उल्टा बैठाकर गांव में घुमाने से अच्छी बारिश होती है। यह एक तरीके का टोटका है जिससे बारिश होती है। डेडक माता को भी गांव में नगर भ्रमण करवाते हुए भगवान बाबा भोलेनाथ से अच्छी बारिश की कामना की गई। इस दौरान गांव के सत्यनारायण (सत्तू) व्यास, उपसरपंच श्याम व्यास, अर्जुन राठौड़, गजेन्द्र मोतीलाल राठौड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।