रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जमुना भिड़े ने कार्य मे लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत जड़वासाकलां सचिव को निलंबित कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत जडवासाकलां अन्तर्गत खेत सडक योजनान्तर्गत ग्रेवल रोड जडवासाकलां से हतनारा मार्ग की ओर अपूर्ण रहने, पुरानी पेयजल टंकी विक्रय कार्य में अनियमितता एवं कार्य मे लापरवाही बरतने एवं वित्तीय अनियमितता परिलक्षित होने पर ग्राम पंचायत जडवासाकलां के सचिव नानालाल सिंघानिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित सचिव को जनपद पंचायत रतलाम कार्यालय में अटैच किया गया है।