– एक साथ पांच मकानों में चोरी की वारदात पुलिस के लिए अब तक पहेली
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। नगर में एक बार फिर चोरों ने कंबल ओढ़कर आधी रात को महालक्ष्मी मंदिर में सेंध लगाई है। यह वही मंदिर है, जिसमें शातिर बदमाश ने छह माह पहले जनवरी-2024 में भी वारदात को अंजाम दिया था। बुधवार – गुरुवार की दरमियानी रात बदमाशों ने मंदिर के दरवाजे के नकूचे चटकाकर करीब एक लाख रुपए कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस CCTV कैमरों से बदमाश की तलाश में जुट गई गए। जनवरी – 2024 में बदमाश माताजी के चांदी के मुकूट, छत्र और गणेश जी की मूर्ति चुरा ले गए थे।
सैलाना के एक मात्र महालक्ष्मी मंदिर से आधी रात को चोरों ने धावा बोलते हुए कांच की फ्रेम में रखे चांदी का कमल का फूल और माताजी का मुकूट चोरी कर ले गए। चोरी किए गए सामान की कीमत एक लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है। घटना की जानकारी गुरुवार सुबह मंदिर के पुजारी पंडित रमेश शर्मा को पट खोलने पर लगी। पंडित शर्मा प्रतिदिन के हिसाब से गुरुवार सुबह भी मंदिर पर पूजा- अर्चना करने आए और उन्हें मंदिर का दरवाजा खुला मिला। इसकी सूचना पंडित शर्मा ने तत्काल सैलाना पुलिस थाने पर दी। मौके पर धामनोद चौकी प्रभारी, एसआई आरपी सारस्वत, फकीरचंद सोलंकी, इस्माइल शाह आदि ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर मंदिर के CCTV कैमरों के माध्यम से बदमाश के हुलिए के आधार पर जानकारी जुटा रही है।
जल्द गिरफ्तार होंगे बदमाश
मोहर्रम पर्व के कारण बीती रात पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में जुटे थे। इसी बीच बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। CCTV की मदद से संदिग्ध बदमाशों की तलाश की जा रही है। चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। – अय्यूब खान, टीआई-सैलाना थाना (मध्य प्रदेश)