रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
एसबीआई के एटीएम में बुधवार – गुरुवार दरमियानी रात चोरी का प्रयास किया गया। अज्ञात चोर ने एटीएम मशीन के नीचे का भाग (हुड) को तोड़ फोड़ कर लॉक तोड़ दिया। घटना के समय केयर टेकर (सुरक्षा गार्ड ) पास में ही गया था, जैसे ही वह आया तो एटीएम में संदिग्ध को देख पकड़ लिया। पास में ही पुलिस चौकी पर फोन किया इतने में संदिग्ध भागने लगा, पीछा कर केयर टेकर ने पकड़ कर पुलिस को सौपा।
घटना रतलाम जिले के आलोट के रानीपुरा स्थित एटीएम में रात करीब 3 से 4 बजे के बीच में हुई। केयर टेकर चन्द्रपालसिंह सोलंकी की एटीएम पर ड्यूटी थी। घटना के समय केयर टेकर पास ही में कुछ काम से गया था। जब वह लौटा तो देखा कि अज्ञात व्यक्ति एटीएम मशीन में तोड़ फोड़ कर रहा है। तब उसने शोर मचाते हुए संदिग्ध को पकड़ लिया। जैसे तैसे पुलिस को सूचना की। मौके पर पुलिस के पहुंचने पर संदिग्ध को पुलिस के हवाले कर दिया। केयर टेकर ने घटना की जानकारी सुरक्षा कंपनी के सुपरवाइजर सत्यनारायण व्यास को दी। व्यास ने गुरुवार सुबह आलोट पहुंचकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। तोड़फोड़ में करीब 10 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। आलोट पुलिस थाना ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। पुलिस के अनुसार संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है।