– रावटी क्षेत्र में बदमाश सक्रिय, अब ग्राम मोलावा और पाता खाली में वारदात
रतलाम/रावटी, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में चोरों की वारदात ने असुरक्षा बढ़ा दी है। दो दिन पूर्व रतलाम जिले के रावटी में थोक किराना व्यपारी के यहां एक लाख नकदी चोरी की वारदात में पुलिस को सुराग हाथ नहीं लगा, इसी बीच बदमाशों ने क्षेत्र के दो गांव में बड़ी वारदात को अंजाम दिया। एक मकान में सेंध लगाकर डेढ़ किलो चांदी सहित 40 हजार रुपए नकदी तो दूसरे मकान से डेढ़ किलो चांदी के आभूषण सहित 35 हजार नकदी चुरा ले गए। रावटी पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश में जुटी है।
अब बदमाशों ने रावटी पुलिस थान अंतर्गत ग्राम मोलावा निवासी मड़िया पिता पूंजा मईडा के घर और ग्राम पाता खाली निवासी गोविंद पिता कोदर के घरों को निशाना बनाया है। मड़िया ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि परिवार घर के आगे आंगन में सो रहा था। चोरों ने पीछे की दीवार में सेंध लगाकर चोरी को अंजाम दिया। बदमाश घर में पेटी में रखे 40 हजार रुपए नकद सहित 1.5 किलो चांदी के आभूषण चुरा ले गए। सुबह उठे तो पता चला कि घर में चोरी हो गई जब आस पास खोज बिन कि तो घर के पीछे दीवाल में छेद दिखा और पास में ही पेटी दिखी जिसमें चांदी और नकदी नहीं थे। इसी प्रकार बदमाशों ने ग्राम पाता खाली निवासी गोविंद पिता कोदर के घर पर से भी 35 हजार रुपए नकदी और 1.5 किलो चांदी के जेवरात सहित जमीनों के कागज, मोटरसाइकल के कागज आदि चुरा ले गए।