– जिले में सुबह 11 बजे तक सबसे अधिक रतलाम ग्रामीण में वोटिंग
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए आज 17 नवंबर (शुक्रवार) को वोटिंग हो रही है। प्रदेश में अब तक 17.96 प्रतिशत वोटिंग हुई। रतलाम जिले में 33.28 फीसदी वोटिंग हुई। खास बात यह है कि शुरुआत के चार घंटे में सबसे अधिक वोटिंग का ग्राफ रतलाम ग्रामीण विधानसभा में 37.38 फीसद दर्ज किया गया है, जबकि सबसे कम रतलाम शहर में 26.36 फीसद मतदान हुआ। इधर सुबह से जिले के 1295 मतदान केंद्रों पर मतदाता उत्साह पूर्वक लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने के लिए खुशी-खुशी पहुंच रहे हैं।
रतलाम जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग की प्रक्रिया सुचारू हो चुकी है। रतलाम शहर के मतदान क्रमांक 71 में मतदान कर्मी की तबीयत बिगड़ी। इसके बाद मतदान कर्मी को एंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया। इधर करीब 8.30 बजे रतलाम ग्रामीण विधानसभा के ग्राम नामली स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में मतदान केंद्र क्रमांक 38 में ईवीएम मशीन खराबी हुई, करीब 10 मिनट मतदान बाधित रहा। रतलाम शहर कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा के अलावा एसपी राहुल कुमार लोढ़ा सपत्नी केंद्र पहुंच मतदान किया।
इन्हीं के बीच सुबह 11 बजे जिला निर्वाचन विभाग ने जिले में अब तक हुए कुल मतदान का प्रतिशत कार्ड जारी किया। जिले की पांचों विधानसभा अनुसार जारी रिपोर्ट के मुताबिक रतलाम ग्रामीण में 37.38 फीसद, सैलाना में 36.60 फीसद, आलोट में 33.88 फीसद, जावरा में 32.40 फीसद एवं रतलाम शहर में 26. 36 फीसद मतदान दर्ज किया गया है। संभावना है कि दोपहर 1 बजे बाद मतदान प्रतिशत के ग्राफ में तेजी से बढ़ोत्तरी होगी।