– आतिशबाजी कर किया विधायक काश्यप का अभिनंदन, वर्चुअल कार्यक्रम को देखा
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के दौरे पर रतलाम में मेगा इंडस्ट्रियल पार्क की आधारशिला रखी। वर्चुअल कार्यक्रम में सौगात मिलते ही रतलाम में उल्लास छाया। भाजपा ने जोरदार आतिशबाजी कर जश्न मनाया और विधायक चेतन्य काश्यप का फूल मालाओं एवं साफा पहनाकर अभिनंदन किया।
प्रधानमंत्री मोदी के हाथों प्रदेश के बीना में यह वर्चुअल कार्यक्रम गुरुवार को हुआ। बता दें कि मेगा इंडस्ट्रियल पार्क दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के समीप विशेष निवेश क्षेत्र में स्थापित होगा। इसके माध्यम से रतलाम सहित आस-पास के हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। रतलाम के मेगा इंडस्ट्रियल पार्क में कपड़ा, ऑटोमोबाइल, फार्मास्यूटिकल्स जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए एक प्रमुख केंद्र बनाने की अवधारणा की गई है। यह पार्क दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से बेहतर तरीके से जुड़ा होने से पूरे क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा। इस पार्क के माध्यम से रतलाम के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए विधायक काश्यप लंबे समय से प्रयासरत थे। इसके लिए रतलाम के समीप विशेष निवेश क्षेत्र की मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने घोषणा कर पिछले बजट में राशि का प्रावधान भी कर दिया था।
रतलाम मालवा-निमाड़ का प्रमुख केंद्र बनेगा
मेगा इंडस्ट्रीयल पार्क की आधारशिला के बाद विधायक काश्यप ने कहा कि यह युग परिर्वतन का दौर है। इसमें रतलाम के समीप निवेश क्षेत्र में इंडस्ट्रीयल पार्क विकसित होने से पर रतलाम की दशा और दिशा दोनों बदल जाएगी। रतलाम अब महानगर ही नहीं अपितु मालवा-निमाड़ का प्रमुख औद्योगिक एवं व्यापारिक केंद्र बनेगा। काश्यप ने रतलाम को यह महती उपलब्धि देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इन्होंने मनाया सौगात पर हर्ष
रतलाम में इंडस्ट्रियल पार्क की आधारशिला रखे जाने पर भाजपा नेता, कार्यकर्ताओं सहित सहित आमजन में हर्ष व्याप्त है। जिला भाजपा, सभी मंडलों, प्रकोष्ठ एवं मोर्चा के पदाधिकारियों ने विधायक काश्यप का सम्मान किया। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य, बजरंग पुरोहित, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, सह संयोजक प्रेम उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, बलवंत भाटी, सुनील सारस्वत, प्रदेश कार्य समिति सदस्य निमिष व्यास, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, सह कार्यालय मंत्री राकेश नागर, जिला मंत्री सोना शर्मा, नेहा मेहर, मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी, सह प्रभारी निलेश बाफना, आरडीए अध्यक्ष अशोक पोरवाल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, सहित निगम पार्षदगण, मंडल अध्यक्ष निलेश गांधी, मयूर पुरोहित, कृष्ण कुमार सोनी, विनोद यादव, अल्प संख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष इब्राहित शैरानी, आईटी सेल प्रदेश सह संयोजक सोमेश पालीवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, मोर्चा के अनिता पाहूजा, मंसूर जमादार, करण वशिष्ट, जनभागिदारी अध्यक्ष विनोद करमचंदानी आदि उपस्थित रहे।