– दक्षिण-पूर्वी हिस्से में हुआ मानसून एक्टिव, अभी चिंता की बात नहीं
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में मानसून एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक एचएस पांडेय् ने आगामी 24 घंटे रीवा, शहडोल और सागर संभाग के 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, वहीं रतलाम सहित 31 जिलों में हल्की बारिश का दौर बताया है। रतलाम जिले में अब तक 23 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो कि गत वर्ष से अभी तक 7 इंच अधिक है। जिले में सर्वाधिक जावरा में 30 इंच और पिपलोदा में सबसे कम 17 इंच बारिश हुई है।
इन जिलों में होगी हल्की बारिश
मध्यप्रदेश के इन 31 जिले रतलाम, झाबुआ,अलीराजपुर, बड़वानी, धार, मंदसौर, नीमच, उज्जैन, इंदौर, देवास, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुर में अगले 24 घंटे हल्की बारिश होगी।
रतलाम के कहां कितनी हुई बारिश
रतलाम जिले में अब तक कुल 23 इंच बारिश दर्ज की गई है। जिले के सबसे अधिक जावरा में 30 इंच, बाजना में 28 इंच, आलोट में 26.5 इंच, सैलाना में 23.6 इंच, ताल और रावटी में 19.5 इंच, एवं सबसे कम पिपलोदा में 17 इंच बारिश दर्ज की गई है।