– जावरा में बदमाश का निकाला जुलूस, पुलिस के साये में बोला चोरी करना पाप है…
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिले में पुलिस को दो अनसुलझी वारदातों को सुलझाने में सफलता हाथ लगी है। दोनों चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन बदमाश फरार है। पुलिस ने यह वारदात रतलाम के मेहताजी के वास में आठ दिन पूर्व एक सूने मकान में और जावरा में तीन दुकानों में चोरी की वारदात में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता वारदात के बाद आसपास के सीसीटीवी चेक करने के बाद हाथ लगी है।
रतलाम स्थित मेहता जी का वास में चोरी की घटना 1 मार्च रात की है।मेहताजी के वास स्थित सूने मकान की खिड़की की ग्रिल काट कर बदमाशों ने चोरी को अंजाम दिया था। चोर सूने मकान से जेवर एवं नकदी चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने आरोपियों तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला था। फुटेज में पारदी गिरोह तीन चोर सीसीटीवी में दिखाई दिए थे। फुटेज के आधार पर आरोपी रूकेश (25) पिता सुरेश पारदी एवं देवा (24) पिता सुरेश पारदी दोनों निवासी बजरंग नगर रतलाम के पाए थे। चोरी का सामान बेचने की फिराक में मुखबीर की सूचना पर दोनों चोर को गिरफ्तार किया। चोरों से चांदी के जेवर भी जब्त किए हैं। आरोपियों ने पूछताछ में एक अन्य आरोपी बाला पिता बादाम पारदी को भी वारदात में शामिल होना बताया है, जो कि अभी फरार है।
इसी प्रकार जावरा के सराफा बाजार में 23 फरवरी की रात चोरी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। यहां चार बदमाशो ने जावरा के सचिन पिता प्रकाशचन्द संघवी निवासी जवाहर नगर की कपड़े की दुकान, पड़ोसी दुकानदार मुस्तफा पिता खोजेमा बोहरा तथा किराना व सराफा दुकानदार भूपेंद्र पावेचा की दुकान पर 23 फरवरी की रात छत पर चढ़कर वारदात को अंजाम दिया था। छत पर लगे दरवाजा तोडकर तीनो दुकानों के गल्ले में रखे कुल नगदी करीबन 46,500 रुपए तथा रेडीमेड गारमेंट(कपड़े) चुराकर ले गए थे। दुकानदार की रिपोर्ट पर थाना जावरा शहर ने केस दर्ज किया था। सीसीटीवी फुटेज की सहायता से 7 मार्च को आरोपी सानिया उर्फ शांतिलाल (32) पिता गोपाल मईडा निवासी बडवी (थाना कोतवाली) बांसवाडा (राजस्थान) को गिरफ्तार किया। दुकानों से चोरी गई नगदी में से 15 हजार रुपए एवं चोरी गए रेडीमेट कपड़े जब्त किए। घटना में प्रयुक्त वाहन आरजे 29 यूए 6287 को भी जप्त किया। एक अन्य आरोपी गुडिया उर्फ प्रवीण (24) पिता तोलिया मईडा साल निवासी ग्राम पिपड़वा थाना कोतवाली बांसवाडा दाहोद जेल में घटना के उपरांत पूर्व के चोरी प्रकरण में पकडे जाने से बंद है। अन्य फरार दो आरोपी उदिया उर्फ उदयलाल पिता कचरुलाल चरपोटा ग्राम जरी थाना मुंगडा जिला बांसवाडा एवं बापूलाल पिता खुबर निवासी सेवना थाना कोतवाली बांसवाडा राजस्थान की तलाश पुलिस कर रही है। गिरफ्तार आरोपी के रतलाम जिले, इंदौर जिला एवं अन्य राज्यों में पूर्व के चोरी के भी प्रकरण है।