– पुलिस की नाकामी से नहीं थम रही वारदात, आमजन में उपजने लगा आक्रोश
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम के समता परिसर कॉलोनी में एक ही रात में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। चोर सूने घरों के मैन गेट का नकूचा तोड़कर अंदर घुसे। सोने-चांदी के आभूषणों के साथ नकदी चुरा ले गए। दो चोर CCTV में कैद हुए है। मुहं पर कपड़ा बांध घरों के बाहर घूमते हुए दिखाई दे रहे है। चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फूटेज भी देखे।
सोमवार-मंगलवार रात समता परिसर निवासी कपड़ा व्यापारी मनोज भंडारी के घर के सूने मकान का अज्ञात बदमाश नकूचा काट घर में घुसे। बदमाशों ने आलमारी का लॉक तोड़ घर में से सोने की 1 चेन, हार, 2 अंगूठी, टॉप्स और नथ के साथ चांदी के चार पायजेब और भगवान के चांदी के बर्तन ले गए। कुल कीमत तीन लाख रुपए है। नकद 10 हजार रुपए भी बदमाश ले गए हैं। CCTV फुटेज में दो लोग मुंह पर नकाब पहने आते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फिंगर प्रिंट निकालने की कोशिश की। व्यापारी भंडारी की पत्नी प्रवीणा ने बताया कि मेरी मां का निधन हो गया था। 28 फरवरी से पूरा परिवार अलकापुरी स्थित मायके गया हुआ था और घर सूना था।
आंगनवाड़ी सहायिका के घर भी वारदात
समता सागर कॉलोनी में रहने वाली आंगनवाड़ी सहायिका मंजूला (52) पति कैलाश मेहता के घर भी चोरों ने धावा बोला। कैलाश मेहता की बेटी विभा कोठारी ने बताया कि घटना सोमवार रात 3.30 बजे की है। चोर मैनगेट का नकूचा काटकर घर में घुसे। आलमारी का लॉक तोड़कर 40 ग्राम सोने, 100 ग्राम चांदी की जेवर व 55 हजार रुपए नकद ले गए। इसमें सोने की 3 चेन, 3 जोड़ टॉप्स, पेंडल, चांदी के पाजयेब, बिछूड़ी शामिल है। चोरों ने रुपए की तलाश में कीचन में रखे सारे डिब्बे खाली कर दिए। मम्मी की नौकरी पिपलौदा में होने से मम्मी-पापा दोनों वहां गए थे। नीचे का घर सूना था। पहली मंजिल पर किराएदार रहता है। उनका परिवार बाहर होने से वह भी घर में अकेला था।
कंबल लपेट बेखौफ दिखे बदमाश
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की बेटी के अनुसार घर के बाहर लगे सीसीटीवी में बदमाश दिखे है। कंबल लपेटे और चेहरे पर नकाब पहने दो चोर घर की ओर आते दिख रहे हैं। दोनों की उम्र 35 से 40 साल के बीच लग रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाले हैं। दो चोर कंबल लपेटकर मुंह पर मास्क लगाकर घरों के पास से निकलते हुए दिख रहे हैं। चोर सतर्कता से इधर-उधर देखते हुए और पैरों की आहट नहीं हो इसलिए दबे पैरों से चलते हुए दिखे। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।