असीम राज पांडेय, केके शर्मा, जयदीप गुर्जर
रतलाम। इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति पार्टियों की बिसात के साथ अब चौराहों पर चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। रतलाम जिला मुख्यालय पर गर्म बयारों के बीच कुछ चर्चा ऐसी उड़ रही है कि जिले के “बंदोबसिया” भी चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। हाल ही में रतलाम दौरे पर प्रदेश मुखिया के बंदोबस्त में बारिकी से नजर रखने वाले “बंदोबसिया” का मूड भी कुछ बदला-बदला नजर आ रहा है। प्रशासनिक गलियारों से भी खबर निकल कर बाहर आ रही है कि जिले के “बंदोबसिया” फूलछाप पार्टी से आलोट विधानसभा से मैदान में उतरने की दावेदारी करने में जुटे है। इसको लेकर उन्हें राजधानी से भी संकेत मिल चुके हैं। जिले के “बंदोबसिया” को मनमुताबिक दावेदारी करने का मौका मिला तो वह प्रदेश के एक आईएएस की तर्ज पर वीआरएस आगामी दो माह में ले सकते हैं।
शह-मात के खेल में कैबिनेट का मिला दर्जा
चुनावी साल में भाजपा ने रूठों की मान-मनोव्वल शुरू कर दी है। इसी मान-मनोव्वल का फायदा पूर्व रतलाम नगर निगम अध्यक्ष एवं युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष को सीधे-सीधे तौर पर मिला है। नगरीय निकाय चुनाव में महापौर पद की प्रबल दावेदारी के बाद अंत समय में कटे नाम को लेकर इनकी और समर्थकों की नाराजगी पार्टी में चिंता का विषय बन चुकी थी। नगरीय निकाय चुनाव के बाद पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी बनाकर रखना इनके लिए फायदा का सौदा साबित हुआ है। राजनीति गलियारों में चर्चा है कि महापौर का पद मिलने पर इन्हें राज्यमंत्री के दर्जे से संतुष्टि करना पड़ती। देर-सवेर पार्टी ने आरडीए (रतलाम विकास प्राधिकरण) में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी के साथ ही कैबिनेट मंत्री का दर्जा देकर रतलाम की राजनीति में दिग्गज खिलाड़ियों को चीत कर दिया।
छोटी कार्रवाई और बड़ा बखान
शहर के व्यापारिक थाना क्षेत्र के काम निराले हैं। नवागत कप्तान को खुश करने व छोटी कार्रवाई का बड़ा ढिंढोरा पिटने का सिलसिला जारी है। कुछ दिन पूर्व क्रिकेट के बड़े सटोरिये को 2 लाख रुपये लेकर रातों-रात प्रकरण से बाहर करना और फर्जी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की चर्चा अभी खत्म भी नहीं हुई कि नए सप्ताह के पहले दिन बर्तन बाजार से 7 हजार रुपये के सट्टे में 3 आरोपियों की गिरफ्तारी कर जुलूस निकाल दिया। पुराने दाग-धब्बे धोने के लिए खबरचियों को भी बकायदा सूचना दी गई। खबरची भी व्यापारिक थाना क्षेत्र की कार्यप्रणाली से भलीभांति वाकिफ हैं। मौके पर जब खबरची नहीं पहुंचे तो थाने का वाहन खराब बताकर पैदल ही आरोपियों को खुद थाना प्रभारी लेकर आए। राहगीरों की चर्चा थी कि सटोरियों को ऐसे दबोचकर लाया जा रहा था कि मानों कोई बड़े अपराधी हो। इन दिनों आईपीएल मैच चल रहा है ऐसे में रतलाम के इस थाना क्षेत्र में क्या कुछ नहीं होता वह सबको पता है।