असीमराज पांडेय, केके शर्मा, जयदीप गुर्जर
रतलाम। नए कप्तान की ज्वाइनिंग के बाद बदमाशों ने ताले चटकाने का क्रम बदस्तूर रखा। कप्तान ने भी पाया कि यहां रात में पाइंट चेक तो दूर ब्रीफिंग तक नहीं होती। फिर क्या था कप्तान ने नंबर-टू और थ्री की क्लास ले ली। क्लास ऐसी सख्त थी कि रात्रिगश्त में आंख मसलते हुए मनमाने समय आने वाले अधिकारी अब समय पूर्व कंट्रोल पहुंच रहे। अब टीआई को एक-एक पाइंट पर उपस्थिति दर्ज करवाने के साथ जवानों से रजिस्टर में हस्ताक्षर लेना पड़ रहे। ड्यूटी खत्म होने से पूर्व रजिस्टर नियमानुसार कंट्रोल पर जमा भी कराना पड़ रहा। आमजन में सवाल है कि ताले चटकना बंद कैसे हो गए? नई व्यवस्था इतनी सख्त है कि मनमानी बरतने वालों के पास अब लापरवाही बरतने का जवाब नहीं है।
श्रेय लेने वाले मंडल अध्यक्ष के चर्चे हैं खास
सत्ता के एक मंडल अध्यक्ष पार्टी की नैय्या डुबाने की कसम खा चुके है। जब से इनकी श्रीमती जी पार्षद बनी है तब से यह वार्ड के आका बन गए है। इनके किस्से वार्ड सहित मंडल क्षेत्र में इस कदर चर्चा में है कि इनको अब कोई देखना तक मुनासिब नहीं समझता। नया मकान बन रहा है तो पहले इनको भेंट चढ़ाओ ! ऐसा नहीं करने पर आपका प्लाट नियमों के दायरे में आ जाएगा। इसके अलावा रोबदारी ऐसी कि सागोद रोड के एक कॉटेज में इनके नाम से जमकर ताश पत्तों से रुपयों का खेल भी चल रहा है, जहां रोज लाखों की हार जीत हो रही है। इनकी प्रताड़ना इस कदर हावी हुई कि कुछ लोग तो पटरी पर जान देने तक पहुंच चुके है। हमारे नेताजी ब्याज बट्टे का काम भी ठीक से संभालकर चर्चा में खास है।
मंत्री जी समय से पहले पहुंच गए
शासकीय सेवा में चयनित आवेदकों को नियुक्ति पत्र देने का कार्यक्रम आज से एक दिन पहले पटरी पार क्षेत्र में एक होटल पर आयोजित किया गया। चूंकि यह कार्यक्रम भारत सरकार से जुड़ा था तो इसमें केंद्रीय मंत्री ने भी शिरकत की। मंत्री जी समय से पहले ही सीधे आयोजन स्थल पर पहुंच गए। लेकिन उनकी आगवानी को लेकर भाजपा संगठन यहां पर पूरी तरह से नदारद था। जिस विभाग के जरिए यह कार्यक्रम हुआ केवल उन्हीं के अधिकारी मौजूद थे। हालांकि कार्यक्रम की शुरुआत होने से लेकर नियुक्ति पत्र देने तक सत्ताधारी सभी विधायक सहित संगठन के पदाधिकारी मंत्री जी के साथ मंच पर नजर आए। अंदर की बात यह है कि जिस विभाग द्वारा कार्यक्रम को लेकर चकाचौंध व्यवस्था की गई थी उसने भाजपा संगठन के पदाधिकारियों को आधी रात सूचना दी। यहां तक कौन से मंत्री आ रहे है वह भी जानकारी नहीं थी।