– वैकल्पिक मार्ग से गुजरना होगा सभी को
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रेलवे कॉलोनी में 26 नवम्बर को मुख्य मार्ग जीआरपी चौकी से डाट की पुल तक आवागमन बंद रहेगा रेलवे प्रशासन के मुताबिक उक्त मार्ग पर रविवार सुबह 9 से शाम 5 बजे तक मरम्मत कार्य किया जाएगा।
लोगों को असुविधा से बचने के लिए शहर में प्रवेश के लिए वैकल्पिक मार्ग से गुजरना पड़ेगा। रेलवे प्रशासन के अनुसार लंबे समय से उक्त जीआरपी चौकी से डाट की पुल तक जर्जर मार्ग पर मरम्मत कार्य प्रस्तावित था।
रेलवे प्रशासन ने उक्त मार्ग पर रविवार को एक दिन के भीतर कार्य पूरा करने की बात कही है। रेलवे प्रशासन ने रेलवे कर्मचारियों के अलावा शहरवासियों से अपील की है कि वह रविवार को उक्त मार्ग पर नहीं आकर असुविधा से बचने के साथ सहयोग प्रदान करें।