रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं सालगिरह आयुष ग्राम बंजली में डॉ. एसएम शर्मा मेमोरियल मेडिकल फाउंडेशन द्वारा हर्सोल्लास के साथ मनाई गई।ध्वजारोहण फाउंडेशन की सरंक्षक डॉ. एमबी शर्मा ने किया।
समारोह को सरंक्षक डॉ. एमबी शर्मा, फाउंडेशन डायरेक्टर शिवांग शर्मा ने सम्बोधित किया। इस मौके पर फाउंडेशन के डॉ. आरएस शर्मा, डॉ. स्मिता शर्मा, देव्यानी शर्मा, डॉ प्रदीप बी कोठारी, एके वर्मा, पं. डाॅ. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संतोष टाले एवं डिस्ट्रीक्ट होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भरत पटेल मंचासीन थे। ध्वजारोहण रोहण पश्चात कोरोना काल के दौरान सेवा देने वाले आयुर्वेद कॉलेज एवं होम्योपैथी कॉलेज के डॉक्टरों के साथ नर्सिग कॉलेज के स्टॉफ और विद्यार्थियों का अतिथियों ने सम्मान किया। आयुर्वेद काॅलेज, होम्योपैथी एवं नर्सिंग कॉलेज के शिक्षक, छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थी।