रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
तीन दिन पूर्व नवदुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान आलोट नगर से 3 किलोमीटर दूर स्थित शिप्रा नदी पर बने दसवा घाट पर पप्पू सोनी उम्र 38 वर्ष निवासी आलोट की पैर फिसलने के दौरान शिप्रा नदी में जा गिरा था। इसके बाद स्थानीय एवं जिला डीआरसी टीम गोताखोरों के माध्यम से लगातार उक्त युवक की खोजबीन कर रही थी।
सोमवार को युवक का शव घटनास्थल से लगभग 15 से 20 किलोमीटर दूर स्थित शीपावरा घाट पर नदी किनारे बहता हुआ दिखाई दिया। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन एवं बाढ़ आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंची। शव को पानी मे से निकाल कर पीएम के लिए आलोट सिविल हॉस्पिटल लाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।