सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के सैलाना पुलिस थाने पर दशहरा का पावन पर्व विधिवत पूजन-अर्चन कर उल्लास पूर्वक मनाया गया। मंगलवार को टीआई अय्यूब खान ने पुलिस थाना में शस्त्र पूजा की। इस अवसर पर स्टॉफ भी मौजूद था।
पंडित गिरिराज त्रिवेदी, जयप्रकाश त्रिवेदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ थाना प्रभारी खान से पूजा अर्चना कर शस्त्र एवं भंडार गृह सहित वाहनों की पूजा करवाई। इस मौके पर एसआई आरपी सारस्वत, शीना खान, एएसआई आरएस पाल, प्रधान आरक्षक नरेश पांडेय, सतीश यादव, अनिल मर्सकोले, आरक्षक सतीश परमार, मुकेश मेघवाल, महिला आरक्षक तुलसी राठौड़ आदि स्टॉफ मौजूद रहा।