रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम भाजपा अजा मोर्चा जिलामंत्री निखिल बोरीवाल ने गुरुवार को इंदौर आए आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानंद गिरी जी से मुलाकात कर का आर्शीवाद लिया। महामंडलेश्वर स्वामी जी के पूर्व में रतलाम आने के दौरान शहर विधायक चेतन्य काश्यप से हुई भेंट की क्लिक की गई तस्वीर स्वामी जी को जिलामंत्री बोरीवाल ने भेंट की।
विधायक काश्यप की तरफ से बोरीवाल ने स्वामी जी को प्रणाम किया। स्वामी जी ने विधायक काश्यप के लिए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस दौरान पंकज बागड़ी, मनीष,राहुल चावला, चरण सिंह, गोलू सोलंकी, विरेन्द्र, एसएल बोस, अमन सुयल सहित अन्य ने स्वामी अवधेशानंद जी का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।