रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जन्मदिन को यादगार बनाने के साथ रतलाम के एक समाजसेवी युवा ने जिम्मेदारी निभाई है। समाजसेवी निखिल बोरीवाल के जन्मदिन पर मित्र मंडल ने सागोद रोड क्षेत्र में कई स्थानों पर पौधा रोपण कर उन्हें सहजने का संकल्प लिया। इस दौरान समाजसेवी निखिल बोरीवाल ने युवाओं को अपने जन्मदिन और विशेष दिवस पर पौधा रोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का आह्वान भी किया।
निखिल बोरीवाल मित्र मण्डल के साथियों द्वारा सागोद रोड पर कई जगह नीम, पीपल, अशोक सहित पुष्पों के पौधे रोपे गए। वृहद कार्यक्रम के दौरान निखिल बोरीवाल मित्र मण्डल के संजय सोलंकी, ग्रुप अध्यक्ष राहुल बोहरा, समरथ बागड़ी, शैलेंद्र शर्मा, तनय जैन, मनीष सांवलिया, चरण सिंह चौधरी, पंकज बागड़ी, राजेश सिंन्हा, दिनेश शर्मा, विरेन्द्र दामा, कुणाल वर्मा, अनिल दोहरे, राहुल चावला, एसएल बॉस, कैलाश प्रजापति, गोलू सोलंकी, लखन चंदेल, रोहित सोलंकी, भोल सूर्या, देवकरण देवा, गौरव श्रीवास्तव, शिवम पंडित आदि सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।