- नगर निगम ने कराया था स्वच्छ सर्वेक्षण
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम नगर निगम टीम द्वारा विगत दिनों शासकीय कार्यालयों का स्वच्छ सर्वेक्षण किया गया। जिसमें साफ सफाई, नियत स्थान पर डस्टबीन, पीने के पानी की व्यवस्था, पार्किग,कार्यालयीन साज सज्जा देखी गई। स्वच्छ सर्वेक्षण अंतर्गत शासकीय कार्यालयों में जिला पंचायत रतलाम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
नगर निगम द्वारा मानस भवन में 16 मार्च को महापौर,आयुक्त नगर निगम एवं अन्य जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में स्वच्छता पाठशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं पर कार्यालय, अस्पताल, होटल, दुकान, सफाईकर्मी आदि को पुरस्कृत किया गया। स्वच्छ सर्वेक्षण अंतर्गत शासकीय कार्यालयों में जिला पंचायत रतलाम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। जिला पंचायत अतिरिक्त सीईओ निर्देशक शर्मा एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं प्रभारी अधीक्षक एसएच मंसूरी ने प्रमाण पत्र प्राप्त किया। प्रभारी अधीक्षक मंसूरी ने बताया कि जिला पंचायत सीईओ जमुना भिडे के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कार्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारियों के सहयोग से प्रथम स्थान पाया।