रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
महू-नीमच रोड स्थित नए कलेक्टर ऑफिस के समीप एक दर्दनाक हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक एक ट्रैक्टर शो-रूम का संचालक बताया जा रहा है। स्टेशन रोड पुलिस अनुसार ट्रैक्टर शो-रूम संचालक शाकिर अजमेरी सुबह शो-रूम के तीसरे माले की छत पर जमा बारिश के पानी को हटाने पहुंचा और वह ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। मौके पर पुलिस की उपस्थिति में परिजन और पड़ोसी की सहमति के बाद शव को परिजन अपने साथ मंदसौर लेकर गए। स्टेशन रोड पुलिस ने मामले में मर्ग क़ायम किया है।