– दुर्घटना में मृत पति के शव का हुआ पोस्टमार्टम, गंभीर हालत में पत्नी अहमदाबाद रेफर
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। जिला मुख्यालय के ग्राम मलवासा के समीप बीती रात दंपती सड़क दुर्घटना का शिकार हुए हैं। दर्दनाक हादसे में पति की मौत हो चुकी है, जबकि गंभीर घायल पत्नी को अहमदाबाद रेफर किया गया है। हादसे का शिकार हुए दंपती की चार बालिकाएं हैं। बुधवार सुबह मृत पति के शव का मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया है। सात वचन लेकर साथ निभाने वाली पत्नी के अचेत अवस्था में होने के कारण अब परिजन मृत पति का अंतिम संस्कार करेंगे।
पुलिस के अनुसार सैलाना के बांसवाड़ा मार्ग निवासी मुकेश (40) पिता गंगाराम भाटी पत्नी संतोष बाई के साथ मंगलवार सुबह धार जिले के बरमंडल में गमी के कार्यक्रम मे गए थे। सैलाना लौटते समय खाचरोद के पास ग्राम कनवास में अपने साढू से मिलने गया था। ग्राम कनवास से सैलाना आने के दौरान मंगलवार रात ग्राम मलवासा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मुकेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पत्नी गंभीर घायल होने पर राहगीरों ने डायल 108 एम्बुलेंस को कॉल कर बुलाया व दोनो को रतलाम मेडिकल कॉलेज भिजवाया। मेडिकल कॉलेज में मुकेश को मृत घोषित किया, वही उसकी पत्नी को गंभीर अवस्था में आईसीयू में भर्ती किया। बुधवार सुबह मेडिकल कॉलेज में मृतक मुकेश का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा। मृतक की पत्नी संतोष बाई के सिर में गंभीर चोट के कारण उसे अहमदाबाद (गुजरात) रेफर किया। शांतिवन मुक्तिधाम पर मुकेश का अंतिम संस्कार किया जाएगा।