– सैलाना बस स्टैंड घटनास्थल, स्टेशन रोड पुलिस ने स्कूल बस की जब्त
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम में शुक्रवार को सड़क हादसे में बाइक सवार 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी की स्कूल बस ने बाइक और ट्रैक्टर को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक पर पिता के साथ पीछे बैठे 18 साल के पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक घर का एकलौता चिराग था। हादसे के बाद स्कूल बस को क्रेन के माध्यम से पुलिस थाने पर ले जाया गया। पुलिस गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर रही है।

पुलिस के अनुसार जिले के पंचेड़ निवासी बसंतीलाल प्रजापति पुत्र लखन (18) के साथ बाइक से रतलाम आए थे। सैलाना बस स्टैंड ओव्हरब्रिज से वह महाराणा प्रताप चौराहे की तरफ आ रहे थे। तभी पीछे से आई श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी की तेज रफ्तार स्कूल बस क्रमांक एमपी-43 ई-0218 ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण लखन वहीं गिर गया। जबकि पिता बसंतीलाल बाइक के साथ 20 फीट आगे घसीटते हुए आगे चले गए। इसी दौरान बस ने चौराहा पार कर एक ट्रैक्टर ट्राली को भी टक्कर मारी। इससे ट्रैक्टर ट्राली भी पलटी खा गई। भीषण तेज रफ्तार स्कूल बस हादसे से घटनास्थल पर हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। पुलिस ने घटनास्थल से बस को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। शुक्र की बात यह है कि स्कूल बस में हादसे के दौरान कोई बच्चा ना होकर खाली थी। अगर बच्चे होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। जांचकर्ता देवीलाल पाटीदार के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। चालक को हिरासत में ले लिया है।
फाइनल ईयर का छात्र था मृतक
हादसे में मृतक लखन फाइनल ईयर का छात्र था। सैलाना के सरकारी कॉलेज में वह पढ़ाई करता था। पिता बसंतीलाल की जिले शिवगढ़ में चाय की दुकान है। प्रतिदिन वह अपने गांव पंचेड़ से सैलाना होकर शिवगढ़ बाइक से अपनी दुकान जाते है। लेकिन शुक्रवार को रतलाम से सामान लेकर शिवगढ जाना था।