रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
नीमच सेक्शन में मालगाड़ी दुर्घटना की सूचना का दोपहर 3.45 बजे हूटर बजते हड़कंप मच गया। राहत कर्मचारी अलर्ट हो गए। तुरंत राहत ट्रेने मौके पर भेजने के मैसेज जारी किए। हालांकि बाद में यह मॉकड्रिल साबित हुआ।
प्रारंभिक सूचना मिली थी कि नीमच सेक्शन में मालगाड़ी पटरी से उतर गई। कुछ ही देर में कर्मचारी रेलवे स्टेशन इकट्ठा होना शुरू हो गए। चित्तौड़गढ़ से भी दुर्घटना राहत ट्रेन रवाना की गई। लेकिन कर्मचारियों को बाद में बताया कि यह मॉकड्रिल था।