चेतन्य मालवीय
सैलाना/चिकलाना, वंदेमातरम न्यूज।
सैलाना थाना अंतर्गत ग्राम दीवेल और कालूखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम चिकलाना में विवाद को साम्प्रदायिक का रंग देने वालों के खिलाफ जिला और पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठा लिया है। रविवार को दोनों प्रमुख घटनाओं में संलिप्त आरोपियों के अवैध निर्माण और फसलों को नष्ट करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। एहतियात बतौर दोनों गांव के कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया हुआ है।
ग्राम दीवेल में गुरुवार रात हुए विवाद में शामिल प्रमुख आरोपी मुस्ताक खान का घर अतिक्रमण में आने के बाद रविवार को उक्त मकान पर हथोड़े चले। पूरे मामले में पुलिस ने बेहद गोपनीयता बरतते हुए ग्राम में दोपहर बाद यह कार्यवाही शुरू की। ग्राम दीवेल में कार्रवाई के दौरान ग्रामीण एसडीम कृतिका भिमावत, सैलाना एसडीओपी इडला मोर्य, सैलाना थाना प्रभारी अय्यूब खान की मौजूदगी में अतिक्रमण की कार्यवाही चली। इस दौरान पूरे गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
पुलिस थाना और चौकी का आक्रोश में हो चुका घेराव
उल्लेखनीय है की 26 जनवरी की रात ग्राम दिवेल के मठ महादेव मंदिर पर एक वर्ग विशेष द्वारा नाबालिग एंव मंदिर की पुजारिन के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद हिन्दूवादी संगठनों द्वारा पुलिस चौकी धामनोद पर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। मौके पर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी और एसपी अभिषेक तिवारी ने पहुंच कर धरना समाप्त करवाया था। इसके बाद कालूखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम चिकलाना में शुक्रवार को भगवान देवनारायण जन्मोत्सव में वर्ग विशेष द्वारा विवाद प्रकाश में आया था और फरियादी उपसरपंच बद्रीलाल धाकड़ की शिकायत पर 4 नामजद आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ था। उक्त मामले में ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर थाने का घेराव कर प्रदर्शन भी किया था।