रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम पुलिस परेड ग्राउंड पर स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त देशभक्ति भावना से समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। मुख्य समारोह के लिए निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 15 अगस्त को प्रातः 8:58 बजे मुख्य अतिथि का आगमन, प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, प्रातः 9:05 बजे परेड निरीक्षण, 9:15 बजे संदेश वाचन, 9:25 बजे हर्ष फायर, 9:35 बजे मार्च पास्ट, परेड कमांडर से परिचय, 9:45 बजे पुरस्कार वितरण, 9:50 बजे आभार प्रदर्शन ,10:00 बजे मध्यप्रदेश गान होगा। स्वतंत्रता दिवस को लेकर शासकीय कार्यालयों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है।
कलेक्टर व एसपी ने दी शुभकामनाएं
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम एवं एसपी गौरव तिवारी ने जिले के सभी नागरिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। अपने बधाई संदेश में उन्होंने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस का पर्व हमें देश प्रेम, भाईचारे के साथ एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि सभी जिलेवासी सेवा, समर्पण और देशभक्ति का संकल्प लेते हुए समृद्धि के लिए निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करें तथा जिले को ऊंचाइयों पर पहुंचाएं।