रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
महलवाड़ा स्थित पंजीयन विभाग में एक पखवाड़े से प्रिंटर खराब है। इससे लोगों को संपत्ति की रजिस्ट्री कराने के बाद मूल दस्तावेज के प्रिंट पाने कार्यालय भटकना पड़ रहा है। हालात यह है कि कार्यालय में कुल 4 प्रिंटर है। इसमें से फिलहाल तीन अनुपयोगी है। एक प्रिंटर से चुनिंदा लोगो को ही प्रिंट दिए जा रहे हैं। जबकि अधिकांश लोग खाली हाथ जा रहे हैं।
टोनर नही जुटा पा रहा विभाग
कोरोना का असर कम होने के बाद अब रजिस्ट्री विभाग में कामकाज बढ़ने लगा है। रोज संपत्ति की 80 से 90 रजिस्ट्रियां हो रही है। पक्षकारो की सुबह से शाम तक भीड़ रहने लगी है। लोगों का कहना है कि तीन प्रिंटर में टोनर नही होने का हवाला देते हुए अधिकारी रजिस्ट्री के प्रिंट नही दे रहे है। जबकि एक प्रिंटर से चुनिंदा लोगों के हाथ रजिस्ट्री के प्रिंट लग रहे है।
इनका कहना
प्रिंटर में एचपी के टोनर ही लगते है। इसकी शहर में उपलब्धता नही है। बाहर से मंगवाए है। एक दो दिन में टोनर आ जाएंगे।
प्रभात वाजपेयी, जिला पंजीयक रतलाम