रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
फोरलेन पर ट्रक और कंटेनर से सामान चुराने वाला गिरोह लगातार सक्रिय बना है। एक बार फिर बदमाशों ने चलते वाहनों से सामान चोरी की वारदात को अंजाम दिया और ट्रक चालक को पता भी नहीं चला।
19 अप्रैल की तडक़े फोरलेन पर चलते वाहनों से सामान चुराने की दो अलग-अलग घटनाएं हुई है। एक घटना घटला ब्रिज के निकट तो दूसरी उज्जैन-जावरा हाइवे पर हुई। इससे पहले भी घटला ब्रिज के निकट वारदात हो चुकी है। पुलिस के मुताबिक राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के भिलड़ी रहवासी शंकरलाल रेगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 19 अप्रैल के तड़के पौने चार बजे के लगभग अज्ञात बदमाश चलती डब्बा कंटेनर के पीछे का गेट का ताला तोड़कर 65 हजार रुपए के कपड़े की गठान चुरा ले गए। इसके पहले भी इसी क्षेत्र में एक कंटेनर से पार्सल का सामान बड़ी मात्रा में चोरी हुआ। पुलिस वारदात का सुराग नहीं तलाश पाई। इसी तरह की दूसरी वारदात उज्जैन-जावरा रोड पर हुई। बड़ावदा पुलिस ने दीपक रावत निवासी ट्रांसपोर्टनगर ओक्ता थाना बिलखेरिया भोपाल की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का अपराध कायम किया। पुलिस के मुताबिक अज्ञात बदमाश उज्जैन-जावरा रोड पर कंटेनर में रखे टायर चुरा ले गए। चोरी गए टायर तकरीबन अस्सी हजार रुपए के बताए जाते है। कंटेनर में एमआरएफ कंपनी के टायर भरे हुए थे जिसमें से बदमाश पन्द्रह टायर चुरा ले गए। कंटेनर से चोरी का पता चलने पर फरियादी दीपक रावत ने बड़ावदा पुलिस को सूचना दी।