– सभी घायल उत्तरप्रदेश के रायबरेली निवासी, चालक ट्रक लेकर फरार
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिला मुख्यालय के करीब फोरलेन पर बुधवार शाम सड़क हादसे में तीन राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इप्का कंपनी से छुट्टी के बाद तीनों कर्मचारी समीपस्थ कॉलोनी स्थित घर जा रहे थे। तीनों गंभीर घायल उत्तरप्रदेश के रायबरेली निवासी बताए जा रहे हैं।
औद्योगिक पुलिस अनुसार बुधवार शाम इप्का कंपनी से छुट्टी के बाद कर्मचारी अजय कुमार (25) पिता सुखलाल, सोनू (25) पिता राममिलन एवं शत्रुघन (23) पिता दीनदयाल सभी निवासी रायबरेली (उत्तरप्रदेश) हाल मुकाम माया नगरी (सेजावता) घर जा रहे थे। तीनों कर्मचारी सड़क किनारे चल रहे थे। चश्मदीद के अनुसार नामली तरफ से तेज रफ़्तार ट्रक ने एक अन्य वाहन को ओवरटेक के दौरान कर्मचारियों को चपेट में लिया। मौके पर भीड़ जमा होने पर चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। घायलों को कंपनी की एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉ. शिवम अस्तोकर ने सभी घायलों का उपचार कर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया है।