रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन द्वारा सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ 8 एवं 9 सितंबर को दो दिवसीय चेतावनी दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
मंडल प्रवक्ता अशोक तिवारी ने बताया कि सरकार सभी निजी कंपनियों को आगे लाकर निजीकरण को बढ़ावा दे रही है। रेल कर्मचारियों को हर वक्त सरकार द्वारा परेशान किया जा रहा। रेलवे में रिक्त पदों के बावजूद नई भर्ती नहीं निकाली जा रही है। 400 रेलवे स्टेशन, 15 रेलवे के खेल मैदान व 90 से अधिक रेलगाड़ियों का प्राइवेट हाथों में देने जैसे अन्य मुद्दों पर यह चेतावनी दिवस मनाया जा रहा है। देशभर के मंडल कार्यालय, शाखाओं में व विभिन्न कारखानों में प्रदर्शन किया जाएगा। रतलाम में यह बुधवार सुबह 7:30 बजे डीजल शेड रतलाम, दोपहर 12:30 बजे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय एवं महू इंदौर उज्जैन चित्तौड़ नीमच सीहोर शुजालपुर शाखाओं पर भी प्रदर्शन होगा। रतलाम में वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारठ एवं मंडल अध्यक्ष एस एस शर्मा की अध्यक्षता में यह प्रचंड चेतावनी दिवस प्रदर्शन कर मनाने फैसला लिया गया है।