रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिले के सरवन स्थित जिनिंग फैक्ट्री के सामने बुधवार सुबह एक युवती अचेत अवस्था में पाई गई। फुफेरा भाई ने युवती की शक्ल देखी तो वह चौंक गया और उसे गंभीर हालत में सरवन अस्पताल लेकर पहुंचा। अस्पताल में उपचार के पश्चात युवती ने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल में शव का पैनल से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। दो दिन पूर्व युवती ग्राम चावड़ाखेड़ी स्थित नाना तोलिया डिंडौर को ग्राम लूणी स्थित मां के घर पर जाने का कहकर अकेले निकली थी।
मृतिका पूजा पिता कालू डोडियार (18) के फुफेरे भाई खातू डिंडौर निवासी चावड़ाखेड़ी ने बताया कि बुधवार सुबह वह सीमेंट खरीदने सरवन जा रहा था। सुबह करीब 8 बडे पूजा अचेत अवस्था में जिनिंग फैक्ट्री के सामने सडक़ किनारे अचेत अवस्था में पाई गई। पूजा ने खातू को पहचानने के बाद उससे अस्पताल ले जाकर उपचार कराने की बात कही। खातू अचेत अवस्था में उसे सरवन अस्पताल लेकर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। उपचार के दौरान पूजा ने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल में पूजा के शव का पैनल के माध्यम से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। सरवन टीआई अशोक ननामा ने बताया कि सरवन अस्पताल में पूजा की हालात बयान की स्थिति में नहीं थी। प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजन के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
फ़ोटो : जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर बैठी मृतिका पूजा की माँ विलाप करते हुए।