– जवाब में पुलिस ने गोली चलाई, एक बदमाश के पैर में लगी दूसरा भी मामूली घायल
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। उज्जैन में कॉन्स्टेबल को चाकू मारने वाले शाॅर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार दो शातिर आरोपी रतलाम निवासी है। आरोपी महेश लोधी और राहुल खटीक निवासी रतलाम को उज्जैन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। वहीं, महिदपुर का रहने वाला तीसरा आरोपी शिवा फरार है।शनिवार सुबह आरोपियों ने टीआई पर फायर कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। गोली आरोपी के पैर में लगी। वहीं, दूसरा साथी को भी भागने के दौरान पकड़ा गया।
बता दें कि माधव नगर थाने के कॉन्टेबल अजय जाटव और विक्रम गुरुवार रात फ्रीगंज क्षेत्र में रात्रि गश्त पर थे। इस दौरान एसएस अस्पताल की गली के पास बाइक सवार तीन बदमाश वारदात की फिराक में थे। पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगे। इस दौरान पुलिस ने एक बदमाश महेश लोधी को पकड़ लिया था। बाकी दो भाग गए। पूछताछ के दौरान महेश ने अजय जाटव के पेट में चाकू मार दिया था। इसके बाद रतलाम निवासी बदमाश महेश फरार हो गया था। सूचना पर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची थी। कॉन्स्टेबल अजय जाटव को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
30-30 हजार रुपए का घोषित किया था इनाम
उज्जैन एसपी शर्मा ने बताया कि तीनाें आरोपियों पर 30-30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। अब यह इनाम दोनों थानों की पुलिस टीम को दिया जाएगा। अन्य आरोपी शिवा को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। तीनों पर पहले से लूट के मामले भी दर्ज हैं। आरोपी के पास से एक पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस मिले हैं।
बदमाशों को पकड़ने के लिए जुटी थी टीमें
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 4 बजे सूचना मिली कि आरोपी सांवरा खेड़ी में आए हैं। इसके बाद माधव नगर और नीलगंगा थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए कहा गया। मौके पर पहुंचे नीलगंगा थाने के टीआई विवेक कनाड़िया पर आरोपी महेश लोधी ने फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में टीआई ने भी रतलाम निवासी महेश के पैर में गोली मार दी। दूसरा आरोपी राहुल खटीक भी भागने के दौरान घायल हो गया। महेश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।