– अरसे से ग्राम पंचायतों में चल रही धांधली, शिकायतों को दबा देते फाइलों में
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिले की ग्राम पंचायतों में आर्थिक अनियमित्ता का मामला एक बार फिर सामने आया है। ग्रामीणों की शिकायत जनपद से लेकर जिला मुख्यालय पर बैठे अफसर अरसे से नजर अंदाज कर रहे थे, लेकिन मामला उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद अब तक कार्रवाई से बचने वाले बाजना और सैलाना जनपद की ग्राम पंचायतों के दो सचिवों पर निलंबन की गाज गिरी है।
रतलाम जिले की जनपद ग्राम पंचायत बाजना की ग्राम पंचायत नाहरपुरा के सचिव सुरेश सिंघार को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया है। सचिव द्वारा 15वें वित्त आयोग अंतर्गत स्वीकृत सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण की 5 लाख रुपए की स्वीकृति के बाद ग्राम पंचायत द्वारा ढाई लाख रुपए निकाल लिए। मौके पर किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं किया। दायित्व का निर्वहन नहीं करने, राशि निकालने के बाद भी निर्माण नहीं करने व लापरवाही बरतने पर सचिव सिंघार को निलंबित किया है। इसी प्रकार रतलाम जिले की जनपद पंचायत सैलाना की ग्राम पंचायत कुंडा के सचिव किशोर परिहार को भी निलंबित किया है। सचिव परिहार पर आरोप है कि उसके द्वारा ग्राम पंचायत के कार्य में गंभीरता नहीं बरतने पर कार्रवाई की गई। सचिव द्वारा रिकॉर्ड संधारण नहीं करने, ऑनलाइन पासवर्ड अन्य व्यक्तियों से शेयर करने, पंचायत में ऑनलाइन कार्य की मूलभूत सुविधा नहीं होने जैसी गंभीर लापरवाही तथा आर्थिक अनियमित्ता के कारण सचिव को निलंबित किया है। उक्त दोनों सचिवों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई रतलाम जिला पंचायत सीईओ शृंगार श्रीवास्तव द्वारा की गई है।