चेतन्य मालवीय
सैलाना, वंदेमातरम न्यूज।
जिले की सैलाना तहसील अंतर्गत बोदिना मार्ग पर गुरुवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हुआ। शांतिवन के समीप दो बाइक सवारों की जोरदार भिड़ंत से बाइक सवार को सिर में गंभीर चोटें आई है। सैलाना में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया है। घायलों में एक की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है।
घटना गुरुवार दोपहर 1 बजे की है। बोदिना निवासी कुणाल (14) पिता राकेश नट किसी कार्य के लिए सैलाना आ रहा था की शांतिवन के समीप बोदिना निवासी प्रकाश (23) पिता बाबूलाल मिस्त्री बाइक से बोदिना जा रहा था। तेज रफ़्तार से दोनों बाइक आमने-सामने आने से जोरदार भिड़ंत हो गई। दोनों बाइक सवार घायलों को सिर में गंभीर चोटें पहुंची है। घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां डॉ. दिशांत चंडालिया ने प्राथमिक उपचार कर दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया।
डॉ. चंडालिया ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि बाइक सवार प्रकाश मिस्त्री की दुर्घटना में सिर फट जाने के कारण गंभीर स्थति है वही कुणाल के भी सिर में चोट पहुंची है, लेकिन वह खतरे से बाहर है।
मामले में क्या कहते थाना प्रभारी
सड़क हादसे में दोनों ही घायल बोदिना निवासी है। तेज रफ्तार के कारण यह दुर्घटना हुई है। मामले की जांच की जा रही है। – अयूब खान, टीआई- सैलाना (मध्यप्रदेश)