रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के बांगरोद में स्थित अति प्राचीन श्री बर्बरीक श्याम मंदिर का दानपात्र शुक्रवार को खोला गया। सुबह 10 बजे से दान राशि की गिनती शुरू हुई जो कि दोपहर 3 बजे खत्म हुई। दानपात्र में से 509900 रुपए दान के रूप में प्राप्त हुए। हर माह की अमावस्या को बाबा श्याम का खजाना खोला जाता है।
बांगरोद में स्थित इस मंदिर की ख्याति पूरे जिले सहित प्रदेश व देश में ख्यात हो रही है। प्रत्येक एकादशी के अलावा अन्य दिनों में भी यहां पर भक्तों का बाबा श्याम के दर्शन के लिए हुजूम उमड़ता है। मंदिर की देखरेख को लेकर ग्रामवासियों ने एक समिति बना रखी है। समिति सदस्यों द्वारा नियमित रूप से कार्यक्रम, धार्मिक आयोजन के साथ प्रति एकादशी को बाबा श्याम की प्रतिमा का आकर्षक श्रंगार किया जाता है। शहर व जिले के अलावा दूर-दूर से भी भक्त बाबा श्याम के दर्शन के लिए यहां पर आ रहे हैं।
ग्रामवासी निस्वार्थ करते हैं सेवा
ग्रामवासी व समिति सदस्य मंदिर के धार्मिक आयोजन में शामिल होकर निस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं। दानपात्र समिति सदस्यों व ग्रामवासियों की उपस्थिति में खोला गया। सबसे पहले नोटों को अलग-अलग छांट कर रखा गया। फिर गिनती की गई। दान पात्र में से नोटों व सिक्कों को मिलाकर कुल 5 लाख 9 हजार 900 रुपए की दान राशि प्राप्त हुई। पिछले माह 25 नवंबर 22 को दानपात्र खोला गया था। जिसमें से दान के रूप में कुल 6 लाख 94 हजार 500 रुपए प्राप्त हुए थे। रुपए के अलावा चांदी की बांसुरी, चांदी के सिक्के, चांदी के कान के कड़े वह अन्य सामग्री चांदी की ही निकली। दान राशि गिनने के दौरान समिति अध्यक्ष राजेश माली, सचिव समरथ पाटीदार, मांगीलाल टेलर, श्यामलाल, भरत टेलर, दिनेश चौहान, प्रकाश चौहान, ईश्वरलाल, राधेश्याम, जयंत आदि मौजूद रहे।
दान राशि पर एक नजर
नोट संख्या कुल
500 221 110500
200 102 20400
100 1130 113000
50 2100 105000
20 3300 66000
10 6700 67000
कुल 481900
सिक्का संख्या कुल
10 2000 20000
5 1600 8000
कुल 28000