पदाधिकारियों की ली बैठक, विधायक काश्यप ने किया स्वागत
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को रतलाम में आ रहे है। वे बंजली मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके सभा स्थल का गुरुवार शाम केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव अभियान समिति संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने निरीक्षण किया।
केंद्रीय मंत्री तोमर रतलाम जिले की आलोट विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के बाद सड़क मार्ग से रतलाम आए। शहर आगमन पर विधायक एवं भाजपा विधानसभा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप ने उनका स्वागत किया। सभा स्थल के निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री तोमर के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा, सांसद अनिल फिरोजिया, प्रदेश प्रवक्ता एवं सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी, सभा प्रभारी एवं जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक लेकर कहा जनसभा को सफल बनाए
पीएम को दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव अभियान समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने रतलाम में बैठक लेकर प्रधानमंत्री की सभा के लिए की जाने वाली विभिन्न तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओं को कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रचंड जीत दर्ज कर प्रदेश में फिर से सरकार बनाएगी। कार्यकर्ता इसी जोश और उत्साह के साथ कार्य करते रहे और प्रधानमंत्री की सभा को अधिक से अधिक सफल बनाए। बैठक में संभाग प्रभारी जीतू जीराती, सांसद अनिल फिरोजिया, संभाग प्रवास प्रभारी जीतू भाई बागानी, वरिष्ठ नेता बंशीलाल गुर्जर, जिला भाजपा प्रभारी प्रदीप पांडेय, जिला प्रवास प्रभारी केयूर भाई रोकड़िया, विधानसभा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित हुए। संचालन सभा प्रभारी एवं जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय द्वारा किया गया।