14.2 C
Ratlām
Monday, January 6, 2025

रतलाम में अनूठा सम्मेलन : बाफना गौत्र परिवार का तृतीय सम्मेलन आयोजित, अपनो से मिलते ही बाग-बाग हो गए सभी

रतलाम में अनूठा सम्मेलन : बाफना गौत्र परिवार का तृतीय सम्मेलन आयोजित, अपनो से मिलते ही बाग-बाग हो गए सभी

– गौत्र परिवार के वरिष्ठजनों के साथ प्रतिभाओं का सम्मान, खिलाए मनोरंजक गेम भी

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। लंबे समय बाद रतलाम के महू रोड स्थित होटल में बाफना गौत्र परिवार का तृतीय सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में गौत्रबंधुओं को मनोरंजक गेम खिलाए गए, वहीं वरिष्ठजनों के साथ प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इसमें बाफना गौत्र परिवार की बहन-बेटियां भी उत्साह के साथ शामिल हुईं।

IMG 20241112 WA0056

सम्मेलन को लेकर सुबह से चहल-पहल शुरू हो गई थी। देखते ही देखते बड़ी संख्या में गौत्रबंधु एकत्र हो गए। सभी एक-दूसरे से परिचय और मेल-मिलाप करने में व्यस्त हो गए। शांतिलाल बाफना, अजीत बाफना, पीयूष बाफना, अर्पित बाफना, संजय बाफना ने बताया कि सर्वप्रथम गौत्रबंधुओं ने कुलदेवी सच्चियाय माताजी की आरती की गई। भक्तराज अंकित भटेवरा द्वारा विधिपूर्वक आरती करवाई गई। तत्पश्चात प्रतिभा सम्मान और धमाल-चौकड़ी का दौर शुरू हुआ। अंत में सभी ने भोजन प्रसादी का लुत्फ उठाया। संचालन संजय बाफना ने किया। आभार सुभाष बाफना ने माना। 

इनका हुआ सम्मान 

शिक्षा, खेलकूद व अन्य गतिविधियों में नाम चमकाने वाली प्रतिभा डॉ. सौरभ बाफना, भावी बाफना, उद्योगपति सारांश बाफना, सीए राहिल बाफना, इंजीनियर अवि बाफना, प्राची बाफना, मिती बाफना का सम्मान किया गया। सम्मेलन में हाउजी, चेयररेस सहित कई मनोरंजक गेम भी खिलाए गए। सभी विजेताओं को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

इनका रहा सहयोग

कार्यक्रम में सफल बनाने में शांतिलाल बाफना, श्रेणिक बाफना, ओमप्रकाश बाफना, रतनलाल बाफना, सुशील बाफना, अशोक बाफना, विनोद बाफना, अजीत बाफना, पीयूष बाफना, पंकज बाफना, अर्पित बाफना, हेमंत बाफना, मंजू बाफना, मुकेश बाफना, मन्नू बाफना, देवेंद्र बाफना, नीलेश बाफना, रितेश बाफना, विवेक बाफना, प्रबल बाफना आदि का सराहनीय सहयोग रहा।  

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network

Hello
How can we help?