– बोरीवाल मित्र मण्डल के कार्यक्रम को अतिथियों ने सराहा, बताया समाज के लिए प्रेरणादायक
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मित्रता दिवस पर शहर के युवाओं ने यादगार बनाते हुए सामाजिक स्तर पर प्रेरणा देते हुए अनूठे कार्यक्रम का आयोजन किया। निखिल बोरीवाल मित्र मंडल ने गोशाला पहुंच सेवकों का सम्मान किया, वहीं वृद्धाश्रम पहुंच मित्रता दिवस के उपलक्ष्य में बुजुर्गों की सेवा की। अतिथियों ने अनूठे कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बताया।
कार्यक्रम की शुरुआत राजेंद्र नगर स्थित गोशाला में गोमाता कि पूजन से हूई। अतिथियों कि मौजूदगी में गोशाला में दिन-रात सेवा देने वाले गो-सेवकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजसेवी गोविंद काकानी, खटिक समाज अध्यक्ष संतोष नेका, जांगिर सुतार ब्राम्हण समाज अध्यक्ष पुष्पेन्द्र फलोदिया, सिखवाल ब्राम्हण समाज अध्यक्ष अशोक पंड्या, साकद्विपीय मृग ब्राह्मण समाज अध्यक्ष ऋषि शर्मा, सूर्यवंशी कुमावत समाज आल इंडिया ट्रस्ट के सचिव शांतिलाल गोयल, निखिल बोरीवाल मित्र मण्डल अध्यक्ष राहुल वोहरा, उपाध्यक्ष समरथ बागड़ी, शैलेन्द्र शर्मा, तनय जैन, मनीष सांवलिया, लखन चंदेल, पंकज बागड़ी, चरण सिंह चौधरी, दिनेश शर्मा, विरेन्द्र दामा, अनिल दोहरे, गोलू सोलंकी, कैलाश प्रजापत, कुनाल वर्मा, राहुल बोरीवाल, अमन सुयल, राहुल खिंची विशेष रूप से उपस्थित थे।