– सैलाना नगर परिषद की उपेक्षा से वार्डवासी परेशान, दानदाता अकरम पठान आए आगे
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर सैलाना नगर में सोमवार को मुस्लिम परिवार ने अनूठी मिसाल चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल वार्ड पार्षद द्वारा क्षेत्र में निजी व्यय से नलकूप कराने के बाद भी सैलाना नगर परिषद की उपेक्षा से रहवासी जलसंकट से परेशान हो रहे थे। वार्ड के रहवासी अकरम पठान ने आमजन की समस्या पर अभी तक सुनवाई नहीं होने पर सोमवार को नलकूप खनन के लिए मोटर पंप सहित सामग्री प्रदान कर वार्डवासियों को समर्पित की। इसके पूर्व अकरम पठान ने विधिवत भगवान श्री शिव की पूजन-अर्चना भी की।
बता दें कि सैलाना नगर के वार्ड नंबर-2 की पार्षद सलोनी प्रशांत मांडोत द्वारा वार्ड की पेयजल समस्या के लिए सैलाना नगर परिषद में कई मर्तबा मांग की गई थी। आमजन के प्रति बेपरवाह सैलाना नगर परिषद के जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की कार्यप्रणाली के चलते पार्षद सलोनी प्रशांत मांडोत ने पूर्व में निजी व्यय नलकूप खनन कराया था। इसके बाद नलकूप में मोटर और स्टार्टर सहित केबल नहीं बिछने से रहवासी जलसंकट से परेशान थे। मामला जब क्षेत्र के रहवासी अकरम पठान के पास पहुंचा तो उन्होंने सहर्ष नलकूप में मोटर पंप और अन्य सामग्री उपलब्ध कराने का संकल्प दिया। सोमवार को अकरम खान परिवार व वार्डवासियों ने गाजे बाजे के साथ भगवान शिवजी का पूजन अर्चन कर ट्यूबवेल का बटन चालू किया। वंदेमातरम् न्यूज से चर्चा के दौरान वार्ड के रहवासी और दानदाता अकरम पठान ने बताया कि उन्होंने अपने बड़े भाई असलम पठान की प्रेरणा से और अम्मी फिरोज बेगम नुरमोहम्मद पठान की स्मृति में पार्षद द्वारा करवाए गए ट्यूबवेल खनन के लिए मोटर पंप सहित अन्य सामग्री वार्डवासियों को समर्पित की। पेयजल समस्या का निराकरण करने मे अकरम पठान परिवार की सकारात्मक पहल की सैलाना नगर में चौराहे-चौराहे चर्चा के दौरान सराहना की जा रही है।