– रतलाम-बांसवाड़ा अन्तर्राजीय मार्ग पर हुई दुर्घटना, आज होगा पोस्टमार्टम
चेतन्य मालवीय
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम-बांसवाड़ा अन्तर्राजीय मार्ग धामनोद बायपास पर हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दो छात्र गंभीर रूप से घायल है। तीनों छात्र बाइक से जावरा भगतसिंह कॉलेज से परीक्षा देकर घर लौट रहे थे। उपचार के दौरान मौत के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। इधर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार बाइक सवार बीए तृतीय वर्ष छात्र संतोष पिता हुकला खराड़ी (24) निवासी ग्राम साकड़ थाना सैलाना, कालू पिता लालू मईड़ा (21) निवासी ग्राम गुड़भैली (बेड़दा) साथी कालूसिंह निनामा (21) निवासी ग्राम रुपपुरा (केलकच्छ) को बांसवाड़ा तरफ से आ रही अज्ञात जीप ने टक्कर मारी है। हादसे में बाइक सवार संतोष व कालू गंभीर रूप से घायल हो गए थे। राहगीरों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां इलाज के दौरान संतोष ने दम तोड़ दिया उसका शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भिजवाया गया। गंभीर रूप से घायल कालू मईड़ा को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है। जबकि तीसरे साथी कालूसिंह निनामा सैलाना में उपचारत है। धामनोद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बायपास पर लगातार हो रहे हादसे
रतलाम-बांसवाड़ा अन्तर्राजीय मार्ग स्थित धामनोद बायपास पर लगातार दुर्घटनाएं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। अंधा मोड़ होने एवं मार्ग संकेतक नहीं होने के कारण तीन माह के भीतर यहा दूसरी बड़ी दुर्घटना में मौत हो चुकी है। इसके बाद भी जिम्मेदार लापरवाही को नहीं छोड़ रहे। ग्रामवासियों ने खूनी बायपास को ब्लैक स्पॉट घोषित करने की मांग जिला प्रशासन से की है।