प्रबंधन की बातों में आकर परिजन भर चुके थे सवा लाख रुपए का बिल
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शहर के फोरलेन स्थित सालाखेड़ी रोड पर स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल में युवक की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा कर गंभीर आरोप लगाए हैं। सूचना मिलने पर आयुष्मान हॉस्पिटल पर पुलिस पहुंची और समझाइश देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया। मामले में दीनदयाल नगर पुलिस थाना ने मर्ग कायम किया है। परिजन ने आयुष्मान हॉस्पिटल प्रबंधन पर ग्यारंटी से उपचार करने का दावा कर सवा लाख रुपए का बिल वसूलने और उपचार में लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया है।
पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह 10.30 बजे आयुष्मान हॉस्पिटल में उपचारत राहुल (19) पिता गवरिया मईडा निवासी सांवलिया रुंडी की मौत हो गई। युवक राहुल ने मंगलवार को जहर खा लिया था। मृतक के भाई अनिल मईडा ने बताया कि शुरुआत में जिला अस्पताल के बाद राहुल को बेहतर उपचार कर स्वस्थ कर ठीक करने की अस्पताल प्रबंधन की ओर से बात कही गई थी। अस्पताल प्रबंधन की बातों में आकर परिजन राहुल के ठीक होने की उम्मीद के साथ उसे यहां ले आए थे। उपचार के दौरान थोड़ी-थोड़ी देर में हमें बिल थमाकर रुपए जमा करवाए जा रहे थे और बोल रहे थे की पहले से काफी ठीक हो चुका है।
सोमवार सुबह तक उपचार के दौरान मृतक राहुल के परिजन 1 लाख 24 हजार 600 रुपए का भुगतान कर चुके थे। इसी बीच अचानक राहुल की तबीयत खराब हुई और उसे आईसीयू में ले गए। थोड़ी देर बाद डॉक्टर ने बाहर आकर बोला की उसकी मौत हो गई। यह सुनने के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। काफी देर तक चले हंगामें के दौरान मृतक के परिजन प्रबंधन से बात करने और उनके वादों को याद दिलाने के लिए इंतजार करते रहे, लेकिन एक भी जिम्मेदार मौके पर चर्चा के लिए नहीं आया। सालाखेड़ी चौकी से पुलिस ने पहुंच आक्रोशितों को शांत कर पीएम कराने की सलाह दी। इसके बाद ग्रामीण और परिजन शव लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। मामले में दिनदयाल नगर थाना ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।