– सीसीटीवी फुटेज बना अहम सुराग, गिरोह में पकड़ाए दो चोर कंपनी के थे पूर्व कर्मचारी
चेतन्य मालवीय
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम जिले के समीपस्थ ग्राम धामनोद में रिलायंस जियो मोबाइल टावर से बैटरी चुराने वाले पांच बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इसमें दो आरोपी कंपनी के टावरों में काम करने वाले पूर्व कर्मचारी हैं, जिन्हें दो माह पहले कंपनी गड़बड़ी की शंका होने पर बाहर निकाल चुकी है।
बता दें कि 23 जून को धामनोद के रिलायंस जियो टावर से अज्ञात आरोपी एक लाख अस्सी हजार रुपए की तीन बैटरी चुरा ले गए थे। कंपनी के अधिकारियों ने धामनोद चौकी पर आवेदन दिया था। इसके आधार पर चौकी प्रभारी लिलियन मालवीय ने थाना प्रभारी अय्यूबखान के मार्गदर्शन में एक टीम गठित करते हुए टावर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला था। फुटेज में दिखाई दिए बदमाशों की कंपनी अधिकारियों से तस्दीक करवाने पर पता चला की उनमें से 2 कर्मचारी श्याम उर्फ राधेश्याम (43) पिता प्रभुलाल मालवीय निवासी इंदिरा नगर (जावरा) एवं राजेन्द्र सिंह (44) पिता विजय सिंह निवासी इंद्रलोक नगर (रतलाम) कंपनी के टावरों पर टेक्नीशियन का काम करते थे। जिन्हें अप्रेल माह में हटा दिया गया था। दोनों पूर्व कर्मचारियों को हिरासत में लेकर की गई पूछताछ पर इन्होंने आरोपी अमन (19) पिता शरीफ खान सुभाष नगर (रतलाम), नाहरू (19) पिता शेखर शाह निवासी हाट की चौकी (रतलाम), सलीम (45) पिता इलियास शाह को गिरफ्तार कर चोरी का माल जब्त किया। आरोपियों को पकड़ने में प्रधान आरक्षक दिनेश जाट, हेमंत जाट, अमीचंद सिंगारे, आरक्षक प्रदीप दामा, सेनिक धर्मेन्द्र जाट, दशरथ आटोलिया की भूमिका विशेष रही।
न्यायालय से मांगेंगे रिमांड
पांचों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश कर अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ के लिए रिमांड मांगा जाएगा। गिरफ्तार आरोपियों से और भी चोरियों के खुलासे होने की संभावना है। – लिलियन मालवीय, चौकी प्रभारी – धामनोद (सैलाना थाना)