रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम में छात्राओं के लिये विशेष ड्राइव के तहत वेक्सिनेशन कैम्प लगाया गया।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आरके कटारे ने बताया कि महाविद्यालय में शीघ्र ही प्रवेश प्रारंभ होने वाले है, तथा कक्षाएं प्रारंभ होने जा रही है। इसके पूर्व सभी छात्राओं का वेक्सिनेशन हो जाए, इसलिए महाविद्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष अभियान के अन्तर्गत कॉलेज में अध्ययनरत छात्राओं के लिए वेक्सिनेशन की व्यवस्था की गई। छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रो से भी आकर वैक्सीन लगवाई। 240 छात्राओं को प्रथम डोज कोविशील्ड वेक्सिन का दिया गया।
व्यवस्था में यह लगे रहे
वेक्सिनेशन व्यवस्था में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सुरेश कटारिया, राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी प्रो. निलोफर खामोशी, डॉ. अनामिका सारस्वत, डॉ. मंगलेश्वरी जोशी, डॉ. स्नेहा पंडित, डॉ. अनिल जैन, डॉ. सुरेश चौहान, डॉ. बी वर्षा . प्रो. एन विश्वकर्मा, डॉ. वीएस बामनिया, रासेयो स्वयं सेविका कुं. आंचल नागल एवं कु. महिमा लोदवाल ने सहयोग प्रदान किया । इनके साथ ही महाविद्यालय की डॉ. पुष्पा कपूर, प्रो. रीतिका श्रीवास्तव, प्रो. वीके जैन, शिवप्रकाश पुरोहित एवं शांतिबाई का काफी सहयोग रहा।