रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
इंदौर में मुस्लिम समाज के एक युवक द्वारा सफाई मित्रों पर की गई टिप्पणी को लेकर रतलाम वाल्मीकि समाज ने विरोध जताया है। एससीएसटी उत्थान समिति के बैनर तले वाल्मीकि समाजजनों ने पैदल मार्च निकालकर माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है। समाजजनों के साथ बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने भी विरोध जताते हुए कहा कि सफाई मित्रों का हम अपमान नहीं सहेंगे। वाल्मीकि समाजजन शुक्रवार सुबह नगर निगम में बैठक कर कलेक्टर को ज्ञापन सौपेंगा।
इंदौर के चंदननगर क्षेत्र में मुस्लिम समाज के युवक सादाब उर्फ हाफीज द्वारा वाल्मिकी समाज बंधुओं पर अभद्र टिप्पणी की गई। जिसका विरोध वाल्मीकि समाज द्वारा किया जा रहा है। गुरुवार दोपहर वाल्मीकि समाजजन, वाल्मीकि सेना एवं बजरंद दल पदाधिकारी घांस बाजार चौराहे पर एकत्र हुए। यहां से नारे बाजी करते हुए पैदल जुलूस निकालते हुए माणकचौक थाने पर पहुंचे।
ज्ञापन सौंप कहा गया कि मुस्लिम समाज के युवक द्वारा की गई टिप्पणी से वाल्मीकि समाज एवं हिंदू समाज की भावन आहत हुई है। युवक का बयान आपत्तिजनक बयान तनाव एवं अशांति फैलाने वाला है। मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेकर कड़ी कार्रवाई की जाए। इस दौरान वाल्मीकि सेना जिलाध्यक्ष बाबू बाई गौसर, बजरंग दल जिला मंत्री गौरव शर्मा, मुकेश व्यास, आशीष सोनी, रवि निंधाने, योगेश भिंडवाल, नरेंद्र खरे, दुर्गेश डागर, मनोज पंवार, आशु टाक, गोपाल कल्याणे, गणेश वैद्य, रवि खरे, सुनील राठौड़, सोहन कटारिया, मनोज पंवार, अक्षय गोमे आदि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।