19.8 C
Ratlām
Sunday, December 22, 2024

खुलासा : धोलावाड़ के जंगल में मिले शव की गुत्थी सुलझी, प्रेमिका के पति ने उतार दिया मौत के घाट

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम जिले के रावटी थाना क्षेत्र के धोलावाड़ के पास हत्या कर शव फेंके जाने के मामले का खुलासा हो गया है। मृतक वालचंद्र डोडियार की हत्या उसकी प्रेमिका के पति ने कर शव धोलावाड़ के पास जंगल में फेंक दिया था। एसपी गौरव तिवारी ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस को 28 नवंबर को सूचना मिली थी कि धोलावाड़ पर लाश मिली है जिस पर चोट के निशान है। लाश आधी बोरी (प्लास्टिक बोरी) में थी और आधी निर्वस्त्र खुले में थी। एसडीओपी संदीप निगवाल के मार्गदर्शन में रावटी थाना प्रभारी लोकेंद्रसिंह ठाकुर ने मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए। कुछ ही देर में पता चला कि उसका नाम वालचंद्र पिता भीलजी डोडियार उम्र 26 साल निवासी जोतपुरा बिंटी है। इसके बाद घटना को देखते हुए एसपी के निर्देश पर टीम गठित की गई जिसमें बाजना थाना प्रभारी रेवलसिंह बर्डे सहित एसआई रामसिंह खपेड़, अल्केश सिंगाड़, लक्ष्मणसिंह दायदा, किशनलाल रजक आदि के साथ साईबर और फोरेंसिक टीम शामिल थी।
ऐसे हुआ खुलासा
एसपी ने बताया की मृतक वालचंद्र का प्रेम संबंध भूरीघाटी निवासी एक महिला से था। जिससे मिलने के लिए वह रविवार रात भूरी घाटी गया था। वहां प्रेमिका के पति राजेश को अवैध संबंधों की जानकारी लगने पर उसे पकड़ा। पकड़े जाने पर दोनों के बीच विवाद हुआ और जिसमें राजेश ने दराते से वार कर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद अपने पड़ोसी विकास, महिला और गांव के ही एक नाबालिक लड़के की मदद से मृतक के शव, मोटरसाइकिल और मोबाइल को घटनास्थल से 25 किलोमीटर दूर धोलावाड़ के पास फेंक दिया था। मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर पुलिस ने भूरीघाटी पहुंच कर महिला के पति राजेश से सख्ती से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया।मामले में रावटी थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त हथियार और मृतक का मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किया है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network