रतलाम, वंदे मातरम न्यूज।
वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के मंडल मंत्री की दो माह में सेवानिवृत्त को देखते इस पद के लिए दावेदारों की मशक्कत शुरू हो गई है। बल्कि मंडल स्तर पर दावेदारों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है।
मालूम हो कि एनएफआईआर से संबद्ध वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ की 10 अगस्त को सीडब्ल्यूसी की बैठक है। इस दिन मजदूर संघ के नए महामंत्री के नाम को तय करने की कवायद होगी। पूर्व महामंत्री जेजी महुरकर के निधन के बाद इस अहम पद की पूर्ति की जाना है। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष एम राघवैया व संगठन के अहम किरदार गुमानसिंह भी आएंगे। यह आयोजन इसलिए भी खास है कि रतलाम मंडल के नए मंडल मंत्री के नाम पर भी मंथन होगा।
नाराजी की आशंका
नए पदाधिकारी के चयन को लेकर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय व मजदूर संघ कार्यालय में हलचल तेज हो गई है। मंडल मंत्री पद के लिए युवा लॉबी से भी प्रबल दावेदारी की जा रही है। लेकिन नाराजगी की आशंका के चलते मंडल स्तरीय संगठन अभी पद की प्रक्रिया को लेकर पूरी तरह मौन है।
बढ़ने लगे मंडल मंत्री पद के दावेदार
महामंत्री पद के लिए बड़ोदरा से शरीफ पठान, मुंबई से अजय सिंह व भावनगर से आरजी काबर के नाम शामिल है। मगर मंडल मंत्री पद की दावेदारी में हर रोज नाम बढ़ने लगे है। इसमें रनिंग केटेगरी से प्रताप गिरी व डीजल शेड से अतुल राठौर, महू से कैलाश भारती के अलावा रतलाम से दीपक भारद्वाज, चंपालाल गड़वानी भी अपनी दावेदारी जता रहे है।